
– 12 जुलाई को 20 हजार पौधों का होगा रोपण
इंदौर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौर शहर में पर्यावरण संरक्षण तथा हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु वृहद वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है। नगर निगम द्वारा गत वर्ष रेवती रेंज पहाड़ी पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रिकॉर्ड स्तर पर 12 लाख पौधों का रोपण किया गया था, जो कि जनभागीदारी और प्रशासनिक समन्वय का अनुपम उदाहरण था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर निगम इंदौर द्वारा आगामी 12 जुलाई को एक बार पुनः बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 20 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ रेवती रेंज में वृहद वृक्षारोपण हेतु स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री विजयवर्गीय द्वारा रोपण स्थल – रेवती रेंज पहाड़ी – का भौतिक अवलोकन कर तैयारियों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, पौधों की प्रजातियों के चयन, सिंचाई व्यवस्था और संरक्षण रणनीति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बताया गया अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों – स्कूल, कॉलेज, स्वयंसेवी संस्थाएं, औद्योगिक संगठन आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि 12 जुलाई को आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और “हरित इंदौर – स्वच्छ इंदौर” की दिशा में सहयोग प्रदान करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
