Madhya Pradesh

इंदौर: बेकाबू कॉलेज बस ने बाइक, ऑटो और कार को मारी टक्कर, छात्रा समेत दो की मौत, दो लोग गंभीर

बेकाबू कॉलेज बस ने बाइक, ऑटो और कार को मारी टक्कर

इंदौर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार शाम काे एक काॅलेज बस ने जमकर तांडव मचाया। यहां मल्हारगंज थाना क्षेत्र में सड़क पर दाैड़ती बेकाबू बस ने दो छात्राओं, बाइक, ऑटाे और कार काे टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक और एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हुए है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे शहर के अंतिम चौराहे की है। मेडिकैप्स यूनिर्सिटी की बस ने 12वीं की छात्रा और एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी। इसके बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में लिया। हादसे के बाद माैके पर अफरा तफरी मच गई। रहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक एकांश पांड्या (उम्र 33 वर्ष) बाइक से जा रहे थे, तभी निजी कॉलेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एकांश की मौके पर ही मौत हो गई। बस ने आगे बढ़ते हुए घर जा रही दो छात्राओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। इनमें से एक 12वीं क्लास की छात्रा मानसी श्रीवास (16) पुत्री अजय, निवासी हुकुमचंद कॉलोनी की मौत हो हुई है। मानसी क्लॉथ मार्केट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। पिता अकाउंटेंट है। मानसी का एक छोटा भाई है। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद बस ने एक ऑटो रिक्शा और एक कार को भी टक्कर मारी। हादसे में ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह पूरी घटना वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर नशे में था। इस पर मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी लिखा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद लोगों ने बस को मौके पर रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि बस चालक नशे में था या नहीं, इस संबंध में विवेचना कर रहे हैं। आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। बस की फिटनेस की जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top