Madhya Pradesh

इंदौरः अग्नि सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाये जाने पर दो प्रतिष्ठानों को किया गया सील

इंदौरः अग्नि सुरक्षा मानकों में लापरवाही पाये जाने पर दो प्रतिष्ठानों को किया गया सील

– कलेक्टर के निर्देशन में जिले में औद्योगिक, व्यावसायिक और भंडारण प्रतिष्ठानों का जाँच अभियान जारी

इंदौर, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में अग्नि सुरक्षा के मानकों की समीक्षा के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले में औद्योगिक, व्यावसायिक और भंडारण प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। अग्नि सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता तथा अनियमितताएं पाये जाने पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को सांवेर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो प्रतिष्ठानों को सील किया गया।

सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर एवं दल द्वारा सोमवार को राहुखेड़ी, सांवेर स्थित तारा केमिकल्स का निरीक्षण किया गया। फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था नहीं पाये जाने और फायर प्लान नहीं होने से मौके पर ही फैक्ट्री को सील किया गया। इसी प्रकार जूनी इंदौर क्षेत्र में एसडीएम प्रदीप सोनी के दल द्वारा ग्राम मुसाखेड़ी स्थित बी सी डाई कैंम वेयरहाउस की जाँच में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की अनुपलब्धता पायी गई तथा लाइसेंस नवीनीकरण भी नहीं पाया गया, जिससे वेयरहाउस को सील किया गया।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने सभी उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच कराएं और सुरक्षा के सभी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें। जिले में जाँच अभियान सतत जारी रहेगा। जाँच में अनियमितता पाये जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर