
इंदौर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने रविवार को इंदौर प्रवास के दौरान लाल बाग पैलेस पहुंचकर पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे संरक्षण और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्य निर्देश दिए।
राज्य मंत्री लोधी ने मानचित्र के माध्यम से निर्माण कार्यों की योजना की विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री लोधी ने पर्यटकों से लाल बाग पैलेस घूमने आने का भी आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
