Madhya Pradesh

इंदौरः स्वीकृति के विपरीत निर्माण कर संचालित हो रहे ग्रैंड यूरो होटल को किया गया जमींदोज

इंदौरः स्वीकृति के विपरीत निर्माण कर संचालित हो रहे ग्रैंड यूरो होटल को किया गया जमींदोज

इंदौर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सतत् कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को शहर के पिपलियाना चौराहे पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण कर संचालित किए गए ग्रैंड यूरो होटल को जमींदोज कर दिया गया।

नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने बताया कि जोन क्रमांक 19, वार्ड क्रमांक 41 अंतर्गत स्कीम नंबर 94, पिपलियाना चौराहे के पास भवन स्वामी राजेश जैन एवं तनमय जैन द्वारा सर्विस रोड पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण कर “ग्रैंड यूरो” नाम से होटल संचालित किया जा रहा था। भवन स्वामी द्वारा लगभग 1500 वर्गफीट एवं 3000 वर्गफीट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियाँ चलाई जा रही थीं। नियमों के विपरीत किए गए इस निर्माण को नगर निगम द्वारा संज्ञान में लेते हुए बुधवार को रिमूवल की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी विशाल राठौर, भवन निरीक्षक अतुल श्रीधर, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे सहित अन्य कर्मचारी एवं निगम अमला मौजूद रहा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top