Madhya Pradesh

इंदौरः होल्कर कालीन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया

इंदौरः होल्कर कालीन बिल्डिंग में लगी भीषण आग

इंदौर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एमजी रोड़ पर स्थित होल्कर कालीन बिल्डिंग के टावर में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और टावर के ऊपर से ऊंची लपटे निकलने लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सूचना मिली थी कि एमजी रोड पर पंजाब ज्वेलर्स के पास स्थित होल्कर राजघराने के समय बनी आनंद भवन बिल्डिंग के टॉवर में अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने धुआं और लपटें देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में एसी शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

थाना प्रभारी यादव ने बताया कि आग लगने के समय बिल्डिंग में करीब 7 से 8 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चूंकि बिल्डिंग में लकड़ी का काम ज्यादा है, इसलिए आग तेजी से फैल गई। यह करीब 150 साल पुरानी ऐतिहासिक बिल्डिंग है, जिसका निर्माण होल्कर शासनकाल में माणिकचंद सेठ द्वारा कराया गया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top