Madhya Pradesh

इंदौरः देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिये छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली

छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली

इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व देश भक्ति का वातावरण निर्मित करने के लिये शुक्रवार को शासकीय सांदीपनि अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 की सैकड़ों छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रौत नारे लगाते हुए बाणगंगा क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली।

विद्यालय के प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि रैली के पूर्व छात्रसंघ की अध्यक्ष दीपशिखा रघुवंशी ने तिरंगा झंडे में रंगों का चयन, उसकी बनावट के संबंध में विस्तार से बताया। छात्रसंघ की कार्यकारी अध्यक्ष कुमारी मुस्कान वर्मा ने देश की आनबान और शान के प्रतीक के सम्मान की रक्षा के लिये शपथ दिलाई। सुषमा राठौर ने झण्डा संहिता को विस्तार से बताते हुए उसका पालन करने के लिये छात्राओं को जिम्मेदारी का बोध करवाया। छात्राओं में झंडे के पोस्टर निर्माण की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें रानी धीमान, सृष्टि रघुवंशी, हिना पंवार, कविता अहिरवार, रोहिणी प्रजापत और नंदिनी के पोस्टरों का चयन पुरस्कार हेतु किया गया। छात्राओं द्वारा निर्मित पोस्टरों की प्रदर्शनी 15 अगस्त को विद्यालय में लगाई जाएगी। प्राचार्य दीपक हलवे ने रैली का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top