Madhya Pradesh

इंदौरः रविवार को शहर के छह केंद्रों पर आयोजित होगी राज्य सेवा आयोग की परीक्षा

एमपी-पीएससी

– तकनीकी परीक्षा-2024 में 2631 परीक्षार्थी होंगे शामिल

इंदौर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देशानुसार शुक्रवार को तकनीकी परीक्षा-2024 के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि रविवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक इंदौर शहर के 6 केंद्रों पर राज्य सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में प्रदेश के 2631 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

केंद्राध्यक्षों व परीक्षा से जुड़े विभागों के साथ हुई बैठक में परीक्षा के दौरान वीक्षकों के लिए सावधानी बरतने तथा परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी लेने एवं परीक्षार्थी कक्ष में वर्जित वस्तुएं के बारे में बताया गया। जानकारी दी गई कि आयोग ने निर्धारित किया है कि कपड़ों, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड/हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस का प्रयोग करते हैं। इसलिए परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित किया गया है। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसेः- बालों को बांधने का क्लचर/बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक /चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोप प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों के लिए वर्जित किया गया है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

मप्र राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा शहर के 6 केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को आयोग के निर्धारित नियमानुसार कराने के निर्देश दिए गए। परीक्षा शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय भँवरकुंआ, महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय किला भवन, शासकीय मालव कन्या उमा विद्यालय मोतीतबेला, श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी एंड साइंस टेक्नोलॉजी और होलकर साइंस कॉलेज के ग्राउंड व प्रथम फ्लोर पर परीक्षा कक्ष बनाये गए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top