
इंदौर, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (आईएससीडीसीएल) एवं इंदौर नगर निगम (आीएससी) को सीआईआई-इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) ग्रीन सिटी प्लेटिनम सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया गया है। यह गौरव प्राप्त कर इंदौर मध्य प्रदेश का पहला एवं पूरे देश के शीर्ष तीन शहरों में शामिल हो गया है, जिसे यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली है।
यह प्रमाण पत्र सीआईआई राष्ट्रीय समिति (एमएसएमई) के अध्यक्ष सुनील चोरडिया द्वारा सोमवार को इंदौर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह (आईएएस) एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा (आईएएस) को प्रदान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मान मध्य प्रदेश सरकार एवं इंदौर प्रशासन की सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है। इंदौर ने हरित शहर के रूप में अपने आपको स्थापित कर न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
नगर निगम आयुक्त वर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि इंदौर के सतत एवं हरित विकास की दिशा में पिछले कई वर्षों से किए गए सुनियोजित प्रयासों, पर्यावरण हितैषी पहल और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है। बीते छह माह में शहर द्वारा किए गए कार्यों एवं पहलों से संबंधित विस्तृत डाटा प्रमाणन संस्था आईजीबीसी के साथ साझा किया गया, जिसके उपरांत यह प्रतिष्ठित मान्यता प्रदान की गई।
आईजीबीसी ग्रीन सिटी रेटिंग के अंतर्गत किसी शहर का मूल्यांकन मास्टर प्लानिंग, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, ई-गवर्नेंस, हरित आवरण, सार्वजनिक परिवहन एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न आयामों पर किया जाता है। इंदौर ने इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह शीर्ष सम्मान हासिल किया है।
मुख्य बिंदु
-इंदौर मध्य प्रदेश का पहला एवं देश के शीर्ष तीन शहरों में शामिल, जिसे IGBC ग्रीन सिटी प्लेटिनम सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ।- जल, ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन, ई-गवर्नेंस एवं हरित बुनियादी ढांचे में उत्कृष्ट कार्य।- सतत शहरी विकास व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नागरिकों और प्रशासन का संयुक्त प्रयास।- यह सम्मान इंदौर को भारत के उन चुनिंदा 32 शहरों की श्रेणी में शामिल करता है, जिन्हें IGBC ने हरित और टिकाऊ शहरी विकास हेतु मान्यता प्रदान की है।- सीआईआई-इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) विश्व स्तर पर ग्रीन बिल्ट एनवायरनमेंट के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है। इसकी स्थापना के बाद से अब तक लगभग 16,300 परियोजनाएं, 14.15 बिलियन वर्ग फुट ग्रीन बिल्डिंग क्षेत्रफल के साथ इस प्रणाली से जुड़ चुकी हैं। आज भारत के लगभग 90% ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स IGBC की रेटिंग प्रणाली अपना रहे हैं।- यह उपलब्धि इंदौर शहर की पहचान को और सशक्त बनाती है तथा हरित, स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्रदान करती है।
(Udaipur Kiran) तोमर
