Madhya Pradesh

इंदौरः सिंगापुर टाउनशिप अंडरपास का रेलवे, नगर निगम, पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण

इंदौरः सिंगापुर टाउनशिप अंडरपास का रेलवे, नगर निगम, पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण

– 45 दिनों में कार्य पूर्ण करने का रेलवे द्वारा दिया गया वचन, मांगलिया आरओबी भी आंशिक रूप से खोला जाएगा

इंदौर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर रविवार को निर्माणाधीन सिंगापुर टाउनशिप अंडरपास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य अंडरपास निर्माण की वजह से उत्पन्न यातायात जाम की समस्या का समाधान तलाशना और कार्य में तेजी लाना था।

मंत्री सिलावट के मौखिक निर्देशों के अनुपालन में रतलाम रेलवे मंडल प्रबंधक से चर्चा कर वरिष्ठ संभागीय अभियंता को मौका मुआयना करने हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम में रेलवे, नगर निगम व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अंडरपास स्थल का निरीक्षण कर निर्माण की प्रगति एवं संभावित सुधारों का आंकलन किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने अंडरपास का शेष निर्माण कार्य, रिटेनिंग वॉल का निर्माण, तथा मार्ग चौड़ीकरण का कार्य अगले 45 दिनों में पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

मांगलिया आरओबी से भी मिलेगी राहत

यातायात के दबाव को कम करने के उद्देश्य से मांगलिया में निर्माणाधीन आरओबी को आगामी 7 दिनों के भीतर मोटरसाइकिल एवं कारों के लिए 45 दिन तक अस्थायी रूप से खोला जाएगा, जिससे वैकल्पिक आवागमन की सुविधा मिल सके तथा सिंगापुर टाउनशिप अंडरपास पर यातायात का दबाव कम हो सके।

निरीक्षण के दौरान रतलाम रेलवे मंडल से संभागीय इंजीनियर मांगीलाल जाटव, सांवेर एसडीएम घनश्याम धनगर, तहसीलदार विकास रघुवंशी, नगर निगम उपायुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी, पीडब्ल्यूडी ब्रिज शाखा से कार्यपालन यंत्री सोलंकी, पुलिस यातायात विभाग से एडिशनल डीसीपी संतोष कौल, थाना प्रभारी तारेश सोनी, पार्षद राकेश सोलंकी, सुरेश कुरवाड़े, पप्पु शर्मा, ढाबली एवं मांगलिया सरपंचगण, स्थानीय नागरिक व गणमान्यजन उपस्थित थे।

मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर यह संयुक्त निरीक्षण निर्माण कार्य में तेजी लाने, सुगम आवागमन की योजना तैयार करने और नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top