
– पेंशन राशि से दिया 28 हजार रुपये का योगदान
इंदौर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत संचार निगम लिमिटेड से सेवानिवृत प्रभागीय अभियंता दौलतराम तेजवानी ने सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए संवेदनशील पहल की है। उन्होंने मंगलवार को सशस्त्र सेना झण्डा निधि में 28 हजार रुपये का योगदान दिया है।
दौलतराम आसनदास तेजवानी सेवानिवृत प्रभागीय अभियंता भारत संचार निगम लिमिटेड निवासी पार्श्वनाथ नगर केशर बाग इंदौर द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिवारों के सहायतार्थ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2024-25 में अट्ठाईस हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है। यह राशि पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के कल्याण एवं पुनर्वास में राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा उपयोग में ली जाती हैं।
उल्लेखनीय है कि दौलतराम आसनदास तेजवानी विगत तीन वर्षों से सशस्त्र सेना झण्डा निधि में हर माह में प्राप्त होने वाले एक दिन के पेंशन के बराबर वर्ष भर में 12 दिनों के मान से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में सहयोग राशि प्रदान करते हैं एवं भविष्य में भी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। इस सराहनीय एवं प्रशंसनीय योगदान के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (सेवानिवृत्त) ने दौलतराम आसनदास तेजवानी का पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की ओर से आभार एवं कृतज्ञता प्रगट की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
