
इंदौर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के स्पष्ट निर्देशों के पालन में इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा बकाया मोटरयान कर एवं पेनल्टी की वसूली के लिए व्यापक और सघन अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के अंतर्गत विगत सात दिनों में कुल 50 लाख 73 हजार 152 रुपये का बकाया मोटरयान कर एवं 3 लाख 60 हजार रुपये की पेनल्टी वसूली की गई।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को बताया कि विगत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में इंदौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बकाया कर नहीं चुकाने वाले वाहन स्वामियों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया। जिन वाहन स्वामियों से संपर्क नहीं हो पाया, उनके निवास स्थान पर नोटिस पहुंचाया गया। साथ ही जिन वाहन मालिकों ने कर जमा करने से इंकार किया, उनके विरुद्ध वाहन जप्ती की कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कुल 81 वाहनों से लंबित कर की वसूली की गई। परिवहन विभाग द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि जिन वाहन स्वामियों पर मोटरयान कर बकाया है, वे शीघ्र ही कर जमा करें अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए वाहन जप्त किए जाएंगे।
उड़नदस्ता की कार्रवाई भी जारी
उन्होंने बताया कि इंदौर आरटीओ के परिवहन उड़नदस्ता द्वारा स्कूली वाहनों, लोक परिवहन वाहनों तथा अन्य वाणिज्यिक वाहनों की भी सघन जांच की जा रही है। विगत सप्ताह में 95 से अधिक वाहनों पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई, जिसके तहत 3 लाख 60 हजार रुपये की पेनल्टी भी वसूली गई।
जाँच के दौरान विशेष रूप से ओव्हरलोडिंग, अधिक किराया वसूली, स्पीड गवर्नर की अनुपस्थिति, तथा अधूरे दस्तावेज जैसे मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्कूल व कॉलेज वाहनों की भी गहन जांच की गई, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
