
इंदौर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर मंगलवार को इन्दौर के बंगाली चौराहा पर स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रृद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय सिंधिया की प्रतिमा पर श्रृद्धा-सुमन अर्पित कर श्रृद्धाजलि दी।
इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने कहा कि स्वर्गीय सिंधिया ने जीवन भर समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों की सेवा को अपना धर्म माना। वे प्रेरणापुंज है। उन्होंने जनसेवा को अपने जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य माना। सादगी, दूरदर्शिता और समाज के प्रति अटूट समर्पण के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने जीवन भर समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों की सेवा को अपना धर्म माना, हमें उनके आदर्शो और सिद्धांतों पर चलना चाहिए और गरीबों की सेवा करना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा तथा महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर कृष्णकांत मोघे, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, राजेन्द्र राठौर, अजयसिंह नरूका, मोहन सेंगर, जनपद अध्यक्ष विश्वजीतसिंह सिसौदिया, एमआईसी सदस्य नन्दू पहाडिया, अभिषेक बब्लू शर्मा, राजेश उदावत, पार्षद कमल वाघेला, योगेश गेंदर, मनोज मिश्रा, सुरेश कुरवाडे, राकेश सोलंकी, विजय यादव, पवन जायसवाल, पप्पु शर्मा, राजेश पाण्डेय, किरण सूर्यवंशी, वंदना सिंह, विष्णु चौधरी, यशवंत शर्मा, लक्की अवस्थी, अर्जुन क्षत्रिय, पवन तिवारी, रजनीश वर्मा सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर मार्त्यापण किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
