
– राऊ की बी-पैक्स संस्था भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए होगी सम्मानित
इंदौर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के 44वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 16 जुलाई 2025 को भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक को संपूर्ण मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहकारी बैंक के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसी समारोह में बैंक की राऊ शाखा से संबद्ध बी-पैक्स संस्था राऊ को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था (पैक्स) के रूप में सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए तत्कालीन बैंक प्रशासक मदन गजभिये, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक जैन, बैंक के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा बैंक से जुड़ी सभी बी-पैक्स के सेवायुक्तों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सहकारिता क्षेत्र में इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और सेवा-भाव का प्रतीक है, जो प्रदेश में सहकारी बैंकों के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
