Madhya Pradesh

इंदौरः देव दीपावली पर्व पर कलेक्टर ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया

कलेक्टर ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया
अन्न क्षेत्र का अवलोकन

– इंदौर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की, अन्न क्षेत्र का अवलोकन भी किया

इंदौर, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली पर्व पर कलेक्टर शिवम वर्मा खजराना गणेश मंदिर पहुँचे। उन्होंने खजराना मंदिर में श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती कर आशीर्वाद लिया। कलेक्टर वर्मा ने श्री गणेश जी से इंदौर की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव एवं अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी साथ थे।

कलेक्टर वर्मा ने खजराना श्री गणेश को छप्पन भोग लगाया, उसके बाद अन्न क्षेत्र का अवलोकन भी किया। उन्होंने खजराना श्री गणेश मंदिर स्थित अन्न क्षेत्र में भक्तों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि सिंहस्थ को देखते हुए खजराना श्री गणेश मंदिर का विस्तार किया जाएगा, ताकि एक साथ बड़ी संख्या में भक्तजन सुविधापूर्वक दर्शन कर सकें। खजराना मंदिर के पूजारी भट्ट परिवार ने सम्पूर्ण मंदिर परिसर का अवलोकन कराया और सिंहस्थ के पहले किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि खजराना श्री गणेश मंदिर में स्थित अन्न क्षेत्र में भक्तों को प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन कराया जाता है। अन्न क्षेत्र सुबह 11 बजे से शुरू होता है, जो रात्रि तक खुला रहता है। प्रतिदिन हजारों भक्त प्रसादी ग्रहण करते हैं। देव दीपावली पर्व पर बुधवार को पूड़ी, बूंदी और मिक्स सब्जी की प्रसादी बनायी गई थी।

(Udaipur Kiran) तोमर