
इन्दौर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए रविवार को इंदौर स्थित रेसीडेंसी कोठी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह, जिला पंचायत इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन तथा कमिश्नर कार्यालय इंदौर की डिप्टी कमिश्नर सपना लौवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, इंदौर अनिल कुमार सोनी ने संभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024–25 में अब तक 51669 विद्यार्थियों को 120.75 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एमपीपीएससी एवं यूपीएससी में चयनित 230 विद्यार्थियों को 40.30 लाख रुपये एवं विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना में 23 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व जवाबदेह बनाने पर बल दिया। उन्होंने MBBS पाठ्यक्रम व विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में आय एवं जाति प्रमाण-पत्रों की सत्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और इस पर प्रगति प्रतिवेदन तलब किया।
बैठक में आयोग के वरिष्ठ सलाहकार राजेश कुमार यादव ने प्रशासनिक समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर सलाहकार रामायण कुमार, अतिरिक्त निदेशक सचिव प्रणव बेंबी, सहायक निजी सचिव राजवीर चौधरी एवं अनुभाग अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
