Madhya Pradesh

इंदौरः नगर निगम ने 140 मकानों पर की रिमूवल की कर्रवाई

इंदौरः नगर निगम  की रिमूवल की करवाई

– मास्टर प्लान के तहत एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य में बाधक हटाए

इंदौर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को निगम के रिमूवल विभाग द्वारा मास्टर प्लान अंतर्गत प्रस्तावित एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य के लिए मालवीय नगर गली नंबर 2 स्थित क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सड़क निर्माण में बाधक लगभग 140 से अधिक मकानों को हटाने की कार्रवाई की गई।

निगम की यह कार्रवाई पांच जेसीबी मशीनों एवं पांच पोकलेन मशीनों की सहायता से की गई, जिससे सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मार्ग को पूरी तरह से मुक्त कराया जा सका। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे, निगम का रिमूवल अमला एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) तोमर