Madhya Pradesh

इंदौरः मंत्री सिलावट ने संजीवनी क्लीनिक, मंदिर और शासकीय स्कूलों में सफाई कर किया श्रमदान

इंदौरः मंत्री सिलावट ने  सफाई कर किया श्रमदान
इंदौरः मंत्री सिलावट ने  सफाई कर किया श्रमदान

इंदौर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट गुरुवार को सेवा पखवाडा के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 35-36 की लसुडिया मोरी और निपानिया क्षेत्रों में पहुँचकर संजीवनी क्लीनिक और शिव मंदिरों और शासकीय स्कूलों में सफाई कर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 02 अक्टूबर गांधी जयंती तक मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सांवेर नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 में शासकीय हाई स्कूल लसूडिया मोरी के परिसर में सफाई एवं श्रमदान कर 25 से अधिक सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। इसी प्रकार वार्ड 36 समर पार्क स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में सफाई और वृक्षारोपण किया गया। साथ ही निपानिया स्थित संजीवनी क्लीनिक में सफाई एवं श्रमदान कर सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।

छात्रों के बीच बैठकर मंत्री सिलावट ने किया मध्यान्ह भोजन

मंत्री सिलावट सेवा पखवाडा के दौरान आज वार्ड क्रमांक 35 के शासकीय हाई स्कूल लसूडिया मोरी पहुँचे। यहाँ उन्होंने सभी छात्रों के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण और पीने के पानी के लिए आरओ लगाने की मांग की। मंत्री सिलावट ने कहा कि उक्त कार्य शीघ्र कराये जाएंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top