Madhya Pradesh

इंदौरः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों के सम्मान में समर्पित हुए अनेक कार्यक्रम

इंदौरः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों के सम्मान में समर्पित हुए कार्यक्रम

इंदौर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों के सम्मान में समर्पित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिले का मुख्य कार्यक्रम कल्याण मित्र समिति आस्था वृद्धाश्रम में सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के 134 वरिष्ठजनों का सम्मान उनके घर जाकर जिला प्रशासन एवं नगर निगम टीम द्वारा किया गया।

जिला स्तरीय सम्मान में सांसद शंकर लालवानी द्वारा हार-फूल, शाल-श्रीफल देकर वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। वरिष्ठजनों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता एवं मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये। चयनित वरिष्ठजनों को प्रशंसा पत्र दिये गये तथा जिले मे वरिष्ठजनों के लिए कार्य वाले वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। साथ ही पुंडरिक राव बियाबानी 93 वर्ष के देहदान का संकल्प लिये जाने पर उन्हे एवं संस्थाओं को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया।

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रियंवदा अरजरिया द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं संरक्षण अधिनियम 2007 की जानकारी दी गई। वरिष्ठजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु जारी हेल्पलाइन 14567 के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय पवन चौहान, मनीषा सोजातिया, पी.के.दीक्षित, के.के.बिडला, छाया मटंगे, इत्यादि उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत कलारिया के जगन्नाथ चौधरी ग्राम पंचायत पिवडाय के कन्हैयालाल तोमर, गाम पंचायत माचला में आयोध्याबाई, नगरीय क्षेत्र में लक्ष्मीचन्द्र जैन सहित अन्य बुजुर्गों का घर-घर जाकर सम्मान किया गया। इससे परिजन बेहद अभिभूत हुए। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत सुखद लगा और गर्व हुआ कि उनके दादा-दादी, नाना-नानी का शतायु सम्मान घर आकर किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top