Madhya Pradesh

इंदौरः शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम का समापन

इंदौरः शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम का समापन

इंदौर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निर्देश पर जिले के एकमात्र शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कालेज में एक सप्ताह के इंडक्शन प्रोग्राम का शनिवार को समापन हुआ। शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्य विजया शिन्दे ने बताया कि 21 से 26 जुलाई तक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडक्शन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु नव प्रवेशित छात्राओं को विश्वविद्यालय एवं कॉलेज संबंधी संपूर्ण जानकारी से अवगत कराना है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में छात्राओं को विश्वविद्यालय और कॉलेज में संचालित विभिन्न शैक्षणिक, अशैक्षणिक गतिविधियों, शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं, भिन्न-भिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, पाठ्यक्रम और परीक्षा संचालन की जानकारी दी गई। छात्राओं को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के स्वरूप एवं इसे पूरा करने के बाद कैरियर संवारने के मिलने वाले अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में डॉ.क्षमा गंजीवाले द्वारा सामाजिक कौशल विषय पर अपने विचार व्यक्त किये गए। अनुपमा मोदी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, मोहिता तलवार, डॉ.अंशुमान रॉय, डॉ. साविता राठौर, डॉ.सुखलाल सिसोदिया, डॉ.अर्चना चौधरी एवं डॉ. जाग्रति गुप्ता द्वारा भिन्न भिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के शिवम ठक्कर द्वारा महिला सुरक्षा एवं सायबर सिक्युरिटी विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top