Madhya Pradesh

इंदौरः अनंत चतुदर्शी चल समारोह में ‘दो हाथ का पटा’ और ‘लाठी’ का प्रदर्शन कर सकेंगे अखाड़े

इंदौरः अनंत चतुर्दशी पर निकला झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियों का कारवां, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आगामी 6 सितम्बर को अनंत चतुदर्शी के अवसर पर चल समारोह परंपरागत रूप से निकाला जाएगा। समारोह में नयनाभिराम झांकियां ‍निकलेगी, वहीं शस्त्र कलाओं का प्रदर्शन करते हुए अखाडे भी निकलेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सर्वश्रेष्ठ झांकियों और अखाड़ों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्णायक मंच के समक्ष प्रदर्शन के लिए इस बार दो शस्त्र कला विधाओं का चयन किया गया है। इस मंच के समक्ष अखाड़ों के कलाकार ‘दो हाथ का पटा’ से (काट और प्रदर्शन) और लाठी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं।

शस्त्र कला का निर्धारण शुक्रवार को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर में संपन्न हुई जिला प्रशासन अखाड़ा निर्णायक समिति की बैठक में किया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शस्त्र कला के उक्त दोनों वर्गों में महिला अखाड़ों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक खेल के लिये तीन-तीन मिनट का समय प्रत्येक अखाड़े को दिया जाएगा। अखाड़ों को समय और अनुशासन का पालन करना होगा। अखाड़ों को जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करना होगा। अखाड़ों के साथ डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top