Madhya Pradesh

इंदौरः आधुनिक क्रेशर, क्रेन तथा 10 हाइड्रोलिक मशीनों से हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

इंदौरः आधुनिक क्रेशर, क्रेन तथा 10 हाइड्रोलिक मशीनों से हुआ श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

– शहर के 105 निर्धारित स्थानों से 190 गाड़ियों के माध्यम एकत्रित की श्री गणेश प्रतिमाएं

इंदौर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रविवार को भी श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहा। दस दिवसीय गणेश उत्सव के समापन अवसर पर नगर निगम इंदौर द्वारा अत्यंत श्रद्धा और परंपरा के साथ श्री गणेश प्रतिमाओं का पूजन एवं विसर्जन किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के नेतृत्व में शहर के 105 निर्धारित स्थानों से 190 गाड़ियों के माध्यम से श्री गणेश प्रतिमाओं का संकलन किया गया।

रविवार को इन प्रतिमाओं का विसर्जन पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नवीन तकनीक के माध्यम से जवाहर टेकरी गिट्टी खदान स्थित एकत्रित वर्षाजल में विधिवत पूजन के पश्चात सम्पन्न किया गया। इस प्रक्रिया में आधुनिक क्रेशर मशीन, कन्वेयर बेल्ट, क्रेन तथा 10 हाइड्रोलिक मशीनों का उपयोग किया गया। साथ ही 200 से अधिक मजदूरों वर्कशॉप का समस्त स्टॉफ, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त जोनल कार्यालय के उपयंत्री एवं फील्ड का स्टाफ द्वारा इस महत्त्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

नगर निगम इंदौर द्वारा यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई कि श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन न केवल धार्मिक परंपराओं के अनुरूप हो, बल्कि पर्यावरण संतुलन एवं स्वच्छता को भी दृष्टिगत रखा जाए। इस अवसर पर श्री गणेश उत्सव समिति एवं महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे, नगर शिल्पज्ञ विवेश जैन सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर नगर निगम सदैव यह प्रयास करता है कि धार्मिक उत्सवों का आयोजन जनभावनाओं के अनुरूप हो तथा साथ ही पर्यावरण और स्वच्छता का संतुलन भी कायम रहे। श्री गणेश प्रतिमाओं के विधिवत विसर्जन हेतु की गई यह व्यवस्था शहर की परंपरा, आस्था और आधुनिक तकनीक का अद्वितीय संगम है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top