
इंदौर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशन में राजस्व आयुक्त कार्यालय इंदौर संभाग वेलफेयर सोसायटी का पहला सम्मेलन शनिवार को आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में अधिकारी-कर्मचारी सहित उनके परिजन भी शामिल हुए।
इस अवसर पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों से परिचय लेते हुए बच्चों से स्नेहपूर्वक आगे भविष्य संवारने के बारे में जानकारी ली और साथ ही उन्होंने बच्चों को स्कूली किट में बैग, टिफिन बॉक्स, पेन, कॉपी, रजिस्टर व कंपोक्स बॉक्स आदि प्रदान किया। सम्मेलन में उपायुक्त सपना लौवंशी, संयुक्त विकास आयुक्त डी.एस. रणदा, उपायुक्त पुरुषोत्तम पाटीदार और विकास विस्तार अधिकारी पवन जैन भी शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) तोमर
