
इंदौर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को बच्चों से भरी एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को कॉलोनी के एक खाली मैदान में जा कर रोका और बच्चों को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बस जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार, सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की बस बच्चों को लेकर सांवेर थाना क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी की ओर जा रही थी, तभी बस में डीजल लीक होने के कारण अचानक उसमें आग लग गई। बस में आग लगते ही चालक और आसपास की लोगों ने बस में सवार करीब दस से ज्यादा बच्चों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बस में आग लगने की घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि पास में ही निर्माणाधिन कॉलोनी के वहां मौजूद लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची पर उसके पहले ही आग बुझा दी गई थी। हालांकि, तब तक बस जलकर राख हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना रिंगनोदिया चौराहा की है। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। बस का डीजल लीकेज होने के कारण आग लगने की बात सामने आई है। इस मामले में जांच की जा रही है। घटना में बस पूरी तरह जल गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
