Madhya Pradesh

इंदौरः ई-रिक्शा की बैटरी फटने से लगी आग, अस्पताल जा रही मां-बेटी झुलसी

इंदौरः ई-रिक्शा की बैटरी फटने से लगी आग

इंदौर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में विजय नगर इलाके में शनिवार दो महिलाओं को शंकरा आई हॉस्पिटल लेकर जा रही ई-रिक्शा की बैटरी अचानक फट गई। जिसके कारण ई-रिक्शा में आग गई और उसमें सवार मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। ई-रिक्शा का ड्राइवर भी झुलस गया। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आग पर काबू पाया और घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां मां-बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि शनिवार को रामकुंवर बाई (85) पत्नी नाथु सिंह निवासी दिग्गी राजा नगर, जिला देवास और उनकी बेटी पवित्रा बाई (50) पत्नी विजय चौहान निवासी निरंजनपुर नई बस्ती सुखलिया से ई-रिक्शा में सवार होकर शंकरा आई हॉस्पिटल जा रही थी। अस्पताल पहुंचने के थोड़ा पहले ही स्कीम नंबर 54 में ई-रिक्शा की बैटरी अचानक फट गई। बैटरी फटने से उसमें आग लग गई, जिसके कारण पीछे बैठी दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से जल गई। वहीं हादसे में ई-रिक्शा का चालक अरुण गुप्ता भी झुलस गया।

घटना के बाद सुनील वर्मा जो पैरामेडिकल स्टाफ है वह और आसपास के लोग तुरंत इनकी मदद को पहुंचे। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और दोनों को मां-बेटी को एम्बुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में दोनों ही महिला गंभीर रूप से जल गई है। दोनों को एमवाय की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ई-रिक्शा के ड्राइवर में अपनी ई-रिक्शा में एक्स्ट्रा बैटरी लगा रखी। जिसके कारण ये हादसा हुआ है। इस मामले में पवित्रा के भाई ईश्वर पिता नाथु सिंह सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को शाम को मामले में ई-रिक्शा के चालक अरुण गुप्ता के खिलाफ 125(बी) बी.एन.एस एवं 198 एमवी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विजय नगर पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची। जिसके बाद डायल 112 से ई-रिक्शा को रस्सी से बांधकर ले जाया गया। मामले में पुलिस ओर भी जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर