
– जब्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग 3 लाख 18 हजार रुपये
इंदौर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में मदिरा तथा अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपये से अधिक मूल्य के दोपहिया वाहन सहित देशी, विदेशी, कच्ची मदिरा और महुआ लहान जब्त किया।
सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिला उड़नदस्ता प्रभारी कंट्रोल रूम देवेश चतुर्वेदी और सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में चौइथराम मंडी रोड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। इस दौरान एक दोपहिया वाहन MP-09-UQ-2942 पर परिवहन कर ले जाई जा रही 50 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 50 पाव देसी मदिरा मसाला कुल 100 पाव बरामद की गई। बरामद की गई मदिरा वाहन सहित जब्त कर आराेपित रोहित कनाडे पुत्र मुकेश कनाडे के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया। मदिरा व वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग 54 हजार रुपये है।
उन्होंने बताया कि अन्य कार्रवाई सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र में, वृत छावनी, वृत्त राज मोहल्ला व वृत्त बलदा कॉलोनी के बल द्वारा सांवेर के ग्राम मुकाता, अजनोद, सोलसिंदा, धरमपुरी, केशरीपुरा, सांवेर आदि क्षेत्रों में की गई, जिसमें छिपा कर रखी 15.25 लीटर विदेशी जिनमें 8 पीएम, लंदन प्राइड वोदका, लंदन प्राइड व्हिस्की आदि एवं देसी मदिरा के कुल 37 पाव को जब्त किया गया साथ ही 4 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 40 किलाे महुआ लहान को नष्ट किया गया।
एक अन्य कार्रवाई में महू के सिमरोल, तलाई नाका, जोशी गुराडिया, पड़ाव, गवली पलासिया, जामली आदि क्षेत्रों में छिपा कर रखी 110 लीटर हाथभट्टी मदिरा को जब्त किया गया। ड्रमों में छिपा कर रखी गई 2300 किलो महुआ लहान को नष्ट किया गया।—————–
(Udaipur Kiran) तोमर
