
– एक अन्य मामले में अवैध विदेशी मदिरा सहित आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इंदौर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शराब के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर सतत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्रवाई में दोपहिया वाहन और बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त की गई, जिसका मूल्य एक लाख रुपये से अधिक है। आबकारी विभाग के अमले ने शराब की अवैध रूप से की जा रही होम डिलीवरी का मामला भी पकड़ा।
सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्रमांक 01 में आबकारी उप निरीक्षक आशीष जैन के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान चोइथराम मंडी के समीप ग्रे रंग की जुपिटर वाहन (MP09-DM6019) से अवैध शराब की होम डिलीवरी करते हुए आरोपी हर्ष पुत्र दिलीप निवासी बिजलपुर को पकड़कर उसके कब्ज़े से एक पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई। जप्त मदिरा एवं वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में आबकारी विभाग के वृत्त बालदा कॉलोनी एवं बॉम्बे बाजार प्रभारी मीरा सिंह की टीम द्वारा शहरी क्षेत्र में अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चोइथराम चौराहा से आगे एबी रोड पर दबिश देकर एक सार्वजनिक परिवहन तीन पहिया ऑटो वाहन से अवैध परिवहन की जा रही एक बैग एवं एक अटैची में कुल 24 बोतल विदेशी मदिरा (ब्लेंडर प्राइड, ब्लैकन व्हाइट, बकार्डी रम आदि) बरामद की गई। इस दौरान आरोपी गौरव मालवीय पुत्र जगदीश निवासी सेजावत जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा की कुल अनुमानित कीमत 32 हजार 334 रुपये है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्रवाई कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल एवं उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) तोमर