
इंदौर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में सोमवार को राजस्व एवं पुलिस बल के अमले द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान बाल्याखेड़ा स्थित बेशकीमती शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी कनाडिया एवं तहसीलदार कनाड़िया के द्वारा पारित आदेशानुसार सोमवार को ग्राम बाल्याखेड़ा स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 97 के अंश भाग 0.300 हेक्टेयर भूमि को विधिवत सुनवाई उपरांत अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण से मुक्त करायी गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग ढाई करोड़ रुपये है। उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व अमला कनाडिया व पुलिस बल थाना लसुड़िया के द्वारा की गयी।
(Udaipur Kiran) तोमर
