Madhya Pradesh

इंदौरः रोजगार मेला सम्पन्न, 102 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये

इंदौरः रोजगार मेला सम्पन्न

इंदौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय डाक विभाग परिक्षेत्र की मेजबानी में शुक्रवार को 17वें रोजगार मेले का आयोजन रविंद्र नाट्य गृह में किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला विशेष रूप से मौजूद थे।

उक्त रोजगार मेला में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों जैसे रेल्वे, वित्त, उच्च शिक्षा, आयकर, एवं डाक विभाग इत्यादि के लगभग 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 40 केन्द्रों पर वर्चुअल नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इन्दौर में 102 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। जिसमें से 25 अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में इंदौर सेंटर पर दूरस्थ स्थानों से जैसे खण्डवा, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, उज्जैन, धार, देवास के साथ-साथ स्थानीय इंदौर से भी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागो में नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रतिवर्ष आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु नियमित अवसर निर्मित हो रहे है, जिसके माध्यम से युवाओ को भारत सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठित विभागो में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top