
इंदौर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने बुधवार अपराह्न ओंकारेश्वर का दौरा किया। उन्होंने सिंहस्थ 2028 के दौरान ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र में बिजली वितरण व्यवस्था बढ़ोत्तरी, सिस्टम अपग्रेडेशन, नए ग्रिड, केबलीकरण, कवर्ड कंडक्टर आदि के कार्यों की जानकारी ली।
सिंह ने यहां मौजूदा एक 33/11 केवी ग्रिड के अलावा अतिरिक्त ग्रिड की जरूरत बताई और इसके लिए तत्काल ही प्रस्ताव तैयार कराने को कहा। उन्होंने ग्रिड पहुंचकर वर्तमान बिजली वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया, मेला क्षेत्र में होने वाले कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय जैन, संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय, खंडवा के अधीक्षण यंत्री दाधीचि रेवड़िय़ा, कार्यपालन यंत्री संजीत कुमार आदि ने प्रबंध निदेशक को जानकारी प्रस्तुत की।
(Udaipur Kiran) तोमर
