
इंदौर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क इको जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ईको सेम्स चिकित्सालय से आए डॉ. प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में कुल 35 बच्चों का ईको हुआ , 12 बच्चे शल्य क्रिया हेतु चिन्हित हुए तथा 05 बच्चों को फॉलोअप पर रखा गया एवं शेष बच्चों का इको नॉर्मल निकला।
इस अवसर पर बताया गया कि शल्य क्रिया वाले चिन्हित बच्चों का निःशुल्क उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आयुष्मान योजना से करवाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने कहा कि सभी लोग बदलती जीवन शैली के बीच अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें और समय पर जांच , उपचार करें तो हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित रहा जा सकता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
