Madhya Pradesh

इंदौरः संभागायुक्त ने गंभीर लापरवाही बरतने पर धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

संभागायुक्त दीपक सिंह ने ली समीक्षा बैठक

इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह ने सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन के प्रभारी प्राचार्य सत्यनारायण मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई शुक्रवार को खरगोन कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

खरगोन कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार सत्यनारायण मालवीय, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता-कृषि) सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन का संस्था में नियन्त्रण नहीं होने एवं संस्था में कार्यरत पवन शर्मा, अंशकालीन मजदूर द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ अनुचित हरकत करने एवं छात्राओं द्वारा शिकायत किये जाने के उपरांत भी सत्यनारायण मालवीय प्रभारी प्राचार्य द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर गत माह संस्था के छात्र/छात्राओं एवं उनके पालकों द्वारा पुलिस थाना भगवानपुरा का घेराव कर तीन से चार घण्टे तक भगवानपुरा-धुलकोट मुख्य मार्ग पर धरना दिया गया।

कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग खरगोन द्वारा की गई जाँच में प्रथम दृष्टया सत्यनारायण मालवीय की गंभीर लापरवाही सिद्ध होने के फलस्वरूप संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा सांदिपनी विद्यालय धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य सत्यनारायण मालवीय को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एंव अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

निलंबन अवधि में सत्यनारायण मालवीय का मुख्यालय कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिम जाति विकास परियोजना, खरगोन में नियत किया गया है। निलंबन काल अवधि में इन्हें मूलभूत नियम-53 के तहत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सत्यनारायण मालवीय, प्रभारी प्राचार्य के निलंबन के फलस्वरूप संस्था के वरिष्ठतम विनोद सांवलिया, उच्च माध्यमिक शिक्षक को अस्थाई रूप से आगामी अन्य आदेश पर्यन्त, सांदिपनी विद्यालय धुलकोट के प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top