Madhya Pradesh

इंदौरः संभागायुक्त ने रेसीडेंसी क्लब में नवनिर्मित पिकल बॉल कोर्ट का उद्घाटन किया

इंदौरः संभागायुक्त ने रेसीडेंसी क्लब में नवनिर्मित पिकल बॉल कोर्ट का उद्घाटन किया

– क्लब के विकास कार्यों पर हुई चर्चा और सदस्यों से लिये गये सुझाव

इन्दौर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त और इंदौर रेंसीडेंसी क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह ने गुरुवार को इंदौर रेसीडेंसी क्लब परिसर में नवनिर्मित पिकल बॉल कोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं इंदौर रेसीडेंसी क्लब के सचिव आशीष सिंह एवं अपर कलेक्टर तथा क्लब के सहसचिव गौरव बेनल भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

नया पिकल बॉल कोर्ट बन जाने पर सदस्यों ने खुशी व्यक्त की। इससे इंदौर रेसीडेंसी क्लब के सदस्यों को अब बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। संभागायुक्त ने इंदौर रेंसीडेंसी क्लब में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर सदस्यों से चर्चा की और उनसे सुझाव भी लिये। बताया गया कि इंदौर रेंसीडेंसी क्लब में एक स्कवाश कोर्ट भी बनाया जायेगा। साथ ही अण्डरग्राउण्ड वाटर टैंक भी बनेगा।

उल्लेखनीय है कि इंदौर रेसीडेंसी क्लब में सदस्यों के लिये विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया जाता है। इस अवसर पर इंदौर रेसीडेंसी क्लब के प्रबंधक शेखर तिवारी सहित क्लब के सदस्यगण मौजूद थे। इस दौरान संभागायुक्त सिंह ने इंदौर रेंसीडेंसी क्लब परिसर का अवलोकन भी किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top