
इंदौर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त दीपक सिंह ने गुरुवार को पैरा अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल सिंह विमल को शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। इस मौके पर इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल कुमार जोशी, अधीक्षण यंत्री राजेश महाजन, आईडीए अधिकारी कपिल भल्ला तथा बैडमिंटन प्रशिक्षक सुधीर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन के पैरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल सिंह विमल ने पिछले दिनों युगांडा में खेले गए युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरूष युगल वर्ग में विजेता तथा एकल वर्ग में उपविजेता रहकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहरी सफलता अर्जित कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।
(Udaipur Kiran) तोमर
