Madhya Pradesh

इंदौरः जिला प्रशासन के अमले ने खजराना स्थित पेट्रोल पम्प को किया सील

खजराना स्थित पेट्रोल पम्प को किया सील

– बगैर हेलमेट के पेट्रोल देने सहित पायी गई कई अनियमितताएं

इंदौर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं देने संबंधी आदेश का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के अमले द्वारा लगातार पेट्रोल पम्पों की जाँच की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्राप्त शिकायत के आधार पर बीपीसीएल कंपनी के खजराना पेट्रो नीड्स, खजराना इंदौर के प्रोपरायटर अभय पुत्र माणकलाल जैन द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प की औचक जांच खाद्य एवं राजस्व विभाग इंदौर के अधिकारियों द्वारा की गई।

मौके पर पम्प संचालक द्वारा बगैर हेलमेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को लगातार पेट्रोल देना पाया गया। जाँच दल द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें लगातार 5 दिन तक बिना हेलमेट के पेट्रोल देना पाया गया। साथ ही एक हेलमेट पम्प संचालक मैनेजर द्वारा पम्प पर रखा पाया गया, जिसको अदला बदली करके पेट्रोल देने का काम किया जाता था, उस हेलमेट को भी जब्ती में लिया गया है।

इसके अतिरिक्त मौके पर पम्प परिसर में पीयूसी सेंटर का संचालन होना नहीं पाया गया। मौके पर उपभोक्ताओं को पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स होने संबंधी जानकारी का प्रदर्शन होना नहीं पाया गया। मौके पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पीने के पानी एवं वाहनों में भरने हेतु हवा की उचित व्यवस्था होना नहीं पाया गया। मौके पर पम्प परिसर के पेट्रोल के स्टॉक में छूट सीमा से अधिक अंतर होना पाया गया एवं पेट्रोल के सैंपल लेकर, जिसके कारण भूमिगत टैंक में जांच समय उपलब्ध 11,000 लीटर पेट्रोल (MS) जिसकी बाजार कीमत 11 लाख 66 हजार रूपये आंकी गई है, को पम्प के प्रोपरायटर अभय जैन से जप्त किया गया है उपभोक्ताओं के हित में पेट्रोल पम्प को न्यायालय के आगामी आदेश तक सील कर दिया गया।

जांच कार्यवाही में तहसीलदार प्रीति भिसे, सहायक आपूर्ति अधिकारी कल्पना परामानिक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अंकुर गुप्ता सम्मिलित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top