Madhya Pradesh

इंदौरः संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों के रोकथाम के लिए निगम की कार्यवाही जारी

फागिंग मशीन का वितरण

– महापौर द्वारा 22 फागिंग मशीन का वितरण

इंदौर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं मच्छर जनित रोगों से नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नगर निगम इंदौर द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम मुख्यालय प्रांगण में 22 नवीन थ्री व्हीलर फॉगिंग मशीनों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि स्वच्छ इंदौर और स्वस्थ्य इंदौर के कम में नगर निगम लगातार नवाचार के साथ ही जनसुविधा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है, इसी कम में नगर निगम इंदौर द्वारा रूपये 6 लाख 80 हजार प्रति 3 व्हीलर ऑटोमेंटिक फाफिंग मशीन के माध्यम से हर झोन वार्ड के साथ ही गली-मोहल्ले में वर्षाजनित बीमारियों तथा मच्छर मक्खी के रोकथाम के लिये कार्य किया जावेगा, जिससे की कम समय में ज्यादा काम भी होगा, आज कुल 22 फांफिग मशीन प्रत्येक 1-1 झोन को उपलब्ध कराई गई है।

महापौर भार्गव ने बताया कि शहरवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा निगम की पहली प्राथमिकता है। वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, फॉगिंग, लार्वा नाशक छिड़काव, स्रोत निवारण तथा स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को निरंतर गति प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर महापौर भार्गव ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों एवं आसपास पानी का ठहराव न होने दें, सूखे व स्वच्छ वातावरण को बनाए रखें और निगम की टीम का सहयोग करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top