Madhya Pradesh

इंदौरः निगम आयुक्त ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य देखा

निगम आयुक्त ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

इंदौर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने शुक्रवार को शहर की प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, जीटीएस सेंटर और आईसीसीसी की कार्यप्रणाली का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त यादव ने सबसे पहले गीता भवन मंदिर के पास स्थित मिश्र नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गाड़ी पर उपलब्ध कर्मचारियों की संख्या, गाड़ी में लगे कचरा संग्रहण बिनों की जानकारी, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था, बिन भर जाने पर कचरे के प्रबंधन की पद्धति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कर्मचारियों से यह भी पूछा कि वे गाड़ी में ही बैठे रहते हैं अथवा उतरकर घर-घर से कचरा एकत्रित करते हैं। साथ ही यह भी जाना कि वाहन खराब होने की स्थिति में क्या व्यवस्था अपनाई जाती है तथा बहुमंजिला इमारतों (मल्टी) से कचरा किस प्रकार लिया जाता है।

इसके उपरांत आयुक्त ने गीता भवन चौराहा, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस, एलआईजी चौराहा, विजयनगर चौराहा एवं रेडिसन होटल चौराहा तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्टार चौराहा स्थित जीटीएस (Garbage Transfer Station) का दौरा किया। यहाँ उन्होंने कचरे की क्षमता, तौल (वेटिंग) की प्रक्रिया, कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, गेट पर सुरक्षा व्यवस्था, सुबह-शाम आने-जाने वाली गाड़ियों की संख्या, गाड़ियों की एंट्री प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से गीले कचरे की जाँच कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उसमें सूखा कचरा मिश्रित न हो।

आयुक्त यादव ने आगे सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी (Integrated Command & Control Center) का भी अवलोकन किया। उन्होंने गाड़ियों के नियंत्रण की व्यवस्था, समय पर वाहन नहीं पहुँचने पर अलर्ट सिस्टम, अलर्ट आने के बाद ऑपरेटरों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, साथ ही 311 ऐप पर आने वाली शिकायतों की संख्या, उनका निराकरण, लंबित शिकायतें एवं उनकी अवधि के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पटौदी, क्षेत्रीय सीएसआई श्रद्धा तोमर, दरोगा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top