Madhya Pradesh

इंदौरः सहकारी दुग्ध संघ ने वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ 54 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया

सांची के दुग्ध उत्पाद

– संघ की 42वीं वार्षिक साधारण सभा हुईइंदौर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर की सहकारी दुग्ध संघ ने वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ 54 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

इंदौर में मंगलवार को सम्मेलन नगर के गुरू अमरदास हॉल में हुए सहकारी दुग्ध संघ के 42वें वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे दुग्ध संघ के प्राधिकारी अधिकारी व संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदौर दुग्ध संघ लगातार अपने व्यवसाय में लगातार वृद्धि कर रहा है। वर्ष 2024-25 में 707.34 करोड़ वार्षिक टर्नओवर रहा। इसमें दुग्ध संघ को 20 करोड़ 54 लाख 27 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया। दुग्ध संघ का कार्य क्षेत्र 9 जिलों में संचालित है। वर्ष 2024-25 में 1523 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के द्वारा 2.93 लाख किलो ग्राम प्रति दिन संकलित किया गया।

संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने वार्षिक उद्बोधन में वर्ष 2025-26 में संघ द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 550 नवीन दुग्ध सहकारी समितियों का गठन एवं 250 का अकार्यरत दुग्ध समितियों को पुर्नगठित करने के अलावा 240 समितियों को सुदृढ़ीकरण करने और कुल 2323 समितियों से 4.11 लाख किलो ग्राम प्रति दिन दुध संकलन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने दुग्ध समितियों के सदस्यों से कहा कि यह वर्ष हम अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मना रहे हैं। अगले 5 वर्षों में हमने 20 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विश्व में 30 प्रतिशत‍ दुग्ध उत्पादन भारत करता है, जिसमें मध्य प्रदेश अग्रणी भूमिका में है।

दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवीर शर्मा ने साधारण सभा में कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाते हुए 13 अप्रैल से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और इंदौर दुग्ध संघ के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत दुग्ध संघ प्रबंधन एवं संचालन प्रारंभ किया गया है। अब इसे नया रूप देते हुए साँची को री ब्रांडिंग कर टॉप ऑफ द माइंड करने की योजना बनाई है। जल्द ही साँची अपने नए उत्पादों के साथ फिर से बाजार में उतरेगा। दुग्ध के सीईओ शर्मा ने प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक साधारण सभा की सूची रखी। इस सूची पर सदस्यों से सर्वानुमति से अनुमोदन प्राप्त किया।

वार्षिक साधारण सभा में प्रबंधकारिणी के डॉ. बिल्सन डाबर, संयुक्त संचालक, पशुपालन एव डेयरी विभाग इंदौर संभाग इंदौर बीएल मकवाना, संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर संभाग नीलम नीनामा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, वित्त विभाग इंदौर संभाग दिनेश पटेल, अध्यक्ष प्रबंध समिति सदस्य सपना विष्णु पटेल, प्रबंध समिति सदस्य एवं एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रतिनिधि डॉ. शुभांकर नन्दा उपस्थित थे। इसके साथ ही दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, उमराव सिंह मौर्य एवं पूर्व संचालकगण भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top