Madhya Pradesh

इंदौरः वर्षा काल में निगम की आपदा प्रबंधन टीम मैदान में, आयुक्त वर्मा ने किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षण

वर्षा काल में निगम की आपदा प्रबंधन टीम मैदान में

– स्कीम नंबर 140 में जल निकासी कार्य ठीक नहीं होने पर झोनल अधिकारी को लगाई फटकार

इंदौर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में वर्तमान में लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार जल निकासी का कार्य किया जा रहा है। शहर में हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए निगम की आपदा प्रबंधन की टीम के साथ निगम कंट्रोल रूम से संपर्क रखते हुए, शहर में जल जमाव की स्थिति का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त वर्मा द्वारा शनिवार को नगर निगम चौराहा, मधुमिलन चौराहा, जीपीओ चौराहा, आजाद नगर, तीन इमली, पिपलियाहाना, मूसाखेड़ी, वर्ल्ड कप चौराहा, अग्रवाल पब्लिक स्कूल के आगे लोटस के पास, रिंग रोड एवं स्कीम नंबर 140 क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान नगर निगम आयुक्त वर्मा को स्कीम नंबर 140 की सड़कों में जल जमाव की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर उन्होंन स्वयं स्कीम नंबर 140 क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। मौका स्थल पर देखा तो स्कीम नंबर 140 की सड़कों पर पानी भरा हुआ मिला, इस पर क्षेत्रीय जोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस द्वारा जल निकासी का कार्य ठीक से नहीं करने पर आयुक्त द्वारा झोनल अधिकारी को फटकार लगाई तथा तत्काल निगम की आपदा प्रबंधन ऑरेंज टीम को मौका स्थल पर बुलाया एवं जल निकासी का कार्य कराया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top