
इंदौर, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर शिवम वर्मा बुधवार को अपने ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान खंड़वा रोड़ के भेरूघाट पहुंचे। उन्होंने हाल ही में यहां हुई सड़क दुर्घटना स्थल का अवलोकन किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो।
कलेक्टर वर्मा ने यह भी कहा कि खंडवा रोड पर ऐसे अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जाए, जहां दुर्घटनाओं की आशंका अधिक है और वहां आवश्यक सुरक्षा उपाय तत्काल किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन एवं एसडीएम राकेश परमार भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि भेरूघाट पर सोमवार की रात एक बस और कार की टक्कर होने के बाद दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
(Udaipur Kiran) तोमर