Madhya Pradesh

इंदौरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर गोगादेव की आरती कर शीश नवाया

इंदौरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीर गोगादेव की आरती कर शीश नवाया
गाड़ी रूकवाकर गरमा-गर्म केसर युक्त दूध पिया

इंदौर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार देर शाम इंदौर में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के पश्चात उन्होंने गांधी हॉल में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इसके बाद वे पंढरीनाथ स्थित वीर गोगादेव मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहां वीर गोगादेव की आरती में शामिल हुए और शीश नवाकर गोगादेव का आशीष प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर में फूलों से सजी थाली और बीच में रखे दीपक के द्वारा वीर गोगादेव की आरती की।

इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायकगण रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला और मनोज पटेल, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदिर से आरती करने के पश्चात जब जवाहर मार्ग राजवाड़ा क्षेत्र से गुजर रहे थे, इस दौरान उन्होंने महादेव लस्सी सेंटर पर गाड़ी रूकवाकर गरमा-गर्म केसर युक्त दूध पिया। साथ ही उनके साथ मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी केसर युक्त दूध का जायका लिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top