Madhya Pradesh

इंदौरः एक हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती जमीन का लिया कब्जा

इंदौरः एक हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती जमीन का लिया कब्जा

इंदौर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में गुरुवार को शासकीय भूमि को संरक्षित करने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने लीज पर दी गई एक हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती जमीन का कब्जा लिया है।

बताया गया कि होप टेक्सटाईल को लीज पर दी गई भूमि की लीज कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गत 20 अगस्त को जारी एक आदेश के अनुसार निरस्त की गई। इस आदेश के परिपालन में गुरुवार को ग्राम कस्बा इंदौर के सर्वे क्रमांक 282/2 रकबा 22.24 एकड़ का कब्जा लिया गया। उक्त भूमि शासकीय है, इसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप या अतिक्रमण करना दण्डनीय अपराध है, संबंधी सूचना पटल भी लगाया गया है। तहसीलदार कमलेश कुशवाह ने बताया कि उक्त भूमि का आज विधिवत रूप से कब्जा ले लिया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top