Madhya Pradesh

इंदौरः 15वीं वाहिनी विसबल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

इंदौरः 15वीं वाहिनी विसबल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

इंदौर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में सेवा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को 15वीं वाहिनी विसबल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन रेडक्रास सोसायटी की इन्दौर शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया। राज्य शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल पश्चिम क्षेत्र इन्दौर चन्द्रशेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में 15 वीं वाहिनी विसबल में 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समाज व मानव कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

शुक्रवार को सम्पन्न हुए रक्तदान शिविर में वाहिनी की ओर से एआईजी पंकज कुमार शर्मा, उप सेनानी विशाल सिंह, सहायक सेनानी मनेन्दु गोयल, सहायक सेनानी विनोद कुमार बघेल, सहायक सेनानी यशस्वी शिंदे एवं वाहिनी के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ मध्य प्रदेश पुलिस में सम्मिलित होने जा रहे नव आरक्षकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार के 26 अधिकारी/कर्मचारी ने रक्तदान कर समाज, मानवता व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को दोहराया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top