Madhya Pradesh

इंदौरः संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए आयुष्मान आरोग्य शिविरों का हुआ आयोजन

इंदौरः संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए आयुष्मान आरोग्य शिविरों का हुआ आयोजन

इंदौर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन इन्दौर द्वारा संक्रामक रोगों का प्रबंधन एवं रोकथाम के लिए बुधवार को आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम विषय पर हुआ। यह शिविर जिले के 14 शासकीय आयुर्वेद औषधालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) मांगलिया, सेमलिया चाउ, रंगवासा, चोरल, दतोदा, गवली पलासिया, बड़गोंदा, धार नाका, सगरोद, कराड़िया, अजनोद, बावलियां खुर्द, तिल्लोर खुर्द में आयोजित किये गए। शिविरों में 648 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधी वितरित की गई। शिविर में आयुष चिकित्साधिकारी, सीएएमओ, पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि संक्रामक रोग शरीर में प्रवेश करने वाले हानिकारक कीटाणुओं, रोगजनको के कारण होने वाली बीमारियां है। संक्रामक रोगों का प्रबंधन रोकथाम और उपचार दोनों पर केंद्रित है, इसमें स्वच्छता, टीकाकरण और उचित चिकित्सा उपचार के माध्यम से की जाना चाहिए। संक्रमण में सूक्ष्मजीवी कारणों की पहचान कर उपचार किया जाता है। संक्रमण चार प्रकार से होता है वायरस, बैक्टीरिया, कवक, परजीवी। ये रोगाणु त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने से, शरीर के तरल पदार्थों के स्थानांतरण या मल के संपर्क के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं और रोग उत्पन्न करते हैं। पाचन तंत्र के रोग, श्वसन तंत्र के रोग, नेत्र रोग, कान के रोग, मुख रोग, ज्वर रोग, त्वचा रोग जैसे छोटी माता, मलेरिया ज्वर, डेंगू ज्वर आदि संक्रामक बीमारियां है।

उन्होंने बताया कि संक्रामक रोगों से बचने के लिए स्वच्छता बनाए रखना, हाथ धोना, खांसते या छींकते समय मुंह ढँकना और व्यक्तिगत सामान एक-दूसरे के साथ साझा नहीं करना चाहिए। भोजन की सुरक्षा का पालन करना चाहिए, समय-समय पर टीकाकरण करना चाहिए। नागरिकों से कहा गया है कि वे हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोते रहे, निजी स्वच्छता से जुड़ी अच्छी आदतें अपनाए, रोगी के आसपास साफ सफाई रखें, संपर्क से बचे, पतले दस्त लगने जैसे लक्षणों का ध्यान रखें। सामाजिक रूप से नालियों में जल भराव रोके तथा नियमित सफाई करें, जंगली झाड़ियों को साफ करें, खुले में शौच न करें, शौचालय का ही उपयोग करें, खाने से पहले साबुन से हाथ धोए, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें, बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं, मच्छरों एवं मक्खियों को भगाने के पर्याप्त उपाय करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top