
– कलेक्टर वर्मा ने मंडी में किसानों की समस्याएं की त्वरित निराकृत
इंदौर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रति मंगलवार की तरह इस बार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुई। इस बार की जनसुनवाई में एक अनूठा और प्रेरक दृश्य देखने को मिला। आमतौर पर जनसुनवाई में नागरिक अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन आज कुछ किसान अपनी समस्या नहीं बल्कि समाधान के प्रति आभार व्यक्त करने पहुंचे थे।
इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र से आए किसानों ने कलेक्टर शिवम वर्मा का साफा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। किसानों ने बताया कि हाल ही में सांवेर कृषि उपज मंडी में कलेक्टर वर्मा द्वारा उनकी समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया गया था, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करने विशेष रूप से आए थे।
किसान पदम सिंह सोलंकी और विक्रम सिंह सोलंकी ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर शिवम वर्मा ने सांवेर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अनेक समस्याएं सामने आई थी, जिनमें मंडी प्रांगण में स्वच्छता नहीं होने, किसानों के लिए रियायती दर पर भोजन की अनुउपलब्धता, विश्राम गृह में व्यवस्था नहीं होने, आरओ प्लांट बंद होने की समस्या शामिल थी। कलेक्टर वर्मा ने त्वरित निराकरण करते हुए मंडी प्रांगण की सफाई कराई। किसानों के लिए पांच रुपये की रियायती दर पर भोजन व्यवस्था शुरू करवाई। विश्राम गृह में किसानों के रूकने की व्यवस्था शुरू की गई। साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट शुरू करवाया गया। किसानों की मांग पर खरीदी का समय भी बढ़ाया गया। किसान कलेक्टर शिवम वर्मा की कार्यप्रणाली और तत्परता से अभिभूत हुए और आज वे अभिनंदन करने जनसुनवाई में आए।
जनसुनवाई में आज 250 से अधिक नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर शिवम वर्मा, सभी अपर कलेक्टरों नवजीवन विजय पंवार, रोशन राय, रिंकेश वैश्य, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनमें से अनेक मामलों का हाथों-हाथ निराकरण किया। आज जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन पारिवारिक विवाद, मकान पर कब्जे, प्लॉट नहीं मिलनेऔररास्ता विवाद आदि के प्राप्त किए गए।
(Udaipur Kiran) तोमर