
इंदौर, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को एक छत के नीचे रोजगार और स्वरोजगार देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला उद्योग केंद्र इंदौर के संयुक्त प्रयास में सोमवार को युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदानगर में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम में कुल 16 कंपनियों के 350 विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इनके प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर रोजगार और अप्रेंटिनशिप हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।
रोजगार उप संचालक पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस युवा संगम कार्यक्रम में कुल 238 आवेदक/आवेदिकाओं का (52 आवेदिका और 186 आवेदक) पंजीयन हुआ। रोजगार मेले में कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 81 (23 आवेदिका और 58 आवेदक) का प्रारंभिक रूप से फार्मशिस्ट, एचआर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटिंग, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, कोपा, टर्नर, आपरेटर आदि पदों के लिए चयन किया गया।
युवा संगम में मेपल हॉस्पीटल, रेपीकम इन्फ्रा, बी एबल फाउंडेशन, कोडरविंग, पाथ इंडिया लिमिटेड, ओसियन मोटर्स, एसआरएफ लिमिटेड, वेन्सर कंस्ट्रक्शन, ऊर्जा टेक्नीकल सर्विस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कुल 16 कंपनियों द्वारा 81 युवक-युवतियों का रोजगार के लिए चयन किया गया।
जिला उद्योग केंद्र की टीम द्वारा स्वरोजगार के इच्छुक 22 आवेदकों को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी/मार्गदर्शन देकर स्वरोजगार हेतु प्रकरण तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया। शासन की अप्रेंटिनशिप योजना अंतर्गत 11 आवेदकों का चयन कर कंपनी में भेजे गये। साथ ही इस अवसर पर शासन के निर्देश अनुसार युवा संगम अंतर्गत आये आवेदकों के स्वास्थ्य परिक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग से टीम क़ो मेला स्थल पर भेजकर 17 आवेदकों का परीक्षण कर आभा कार्ड बनवाया गया। उमंग स्वस्थ क्लिनिक के परामर्शदाता द्वारा कॉउंसलिंग की गई। साथ ही श्रम विभाग की टीम द्वारा आवेदकों को संबल योजना की जानकारी दी गईं। रोजगार विभाग, आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र के तीनों विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न करने में सहभागिता दी गई। विभाग द्वारा सभी सहयोगी विभाग का आभार व्यक्त किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
