Madhya Pradesh

इंदौरः व्यावसायिक उपयोग पर 48 घरेलू गैस सिलेंडर व संबंधित उपकरण जब्त

व्यावसायिक उपयोग पर 48 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

इंदौर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग, अवैध भंडारण एवं रिफिलिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को दो जांच दलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 48 गैस सिलेंडर एवं संबंधित उपकरण जप्त किए गए।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि दल क्रमांक एक द्वारा अरविंदो हॉस्पिटल के पास स्थित दो प्रतिष्ठानों पर जांच की गई। संजरी लाइट हाउस गैस चूल्हा रिपेयरिंग सेंटर, संचालक मोहम्मद शादाब की दुकान पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करते हुए पाया गया। दुकान से 05 नग घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम क्षमता), 19 नग 3 किलोग्राम के छोटे नॉन-स्टैण्डर्ड सिलेंडर, एक तौल कांटा, रिफिलिंग में प्रयुक्त पीतल बंसी (गैस रिफिल पाइप) जप्त किए गए। इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रतिष्ठान से 07 नग घरेलू गैस सिलेंडर व्यावसायिक उपयोग में पाए जाने पर जब्त किए गए।

दल क्रमांक 2 द्वारा एयरपोर्ट रोड, शिक्षक नगर एवं कालानी नगर क्षेत्र के तीन रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई की गई। इन प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 17 नग घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top