Madhya Pradesh

इंदौरः रोजगार मेले में 208 युवक-युवतियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिला रोजगार

रोजगार मेला (फाइल फोटो)

इन्दौर, 20 जून (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर में एक दिवसीय रोजगार मेले (युवा संगम) का आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेले में निजी कंपनी के 500 से अधिक रिक्त पदों हेतु 11 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर प्राम्भिक रूप से चयन किया गया।

रोजगार उप संचालक पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 342 आवेदक/आवेदिका का पंजीयन किया गया, जिसमें 112 आवेदिका तथा 230 आवेदक थे। कंपनियों के प्रतिनिधियो द्वारा कुल 208 का चयन किया गया, जिसमें 166 आवेदक और 42 आवेदिका शामिल हैं।

रोजगार मेले में श्याम (टाटा) मोटर्स, मौजेक वर्क स्किल, ओसियन मोटर्स, राणा मोटर्स, आईआईएफएल सिक्योरिटी, शेफाली बिज़नेस सोल्यूशन, कैरीफास्ट लोजिस्टिक्स, बालाजी एल्युबूल्ट, वी फाइव ग्लोबल , निलंचल इंफ्रा, क्वेस कारपोरेशन आदि कंपनियों में युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप से एच आर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग, हेल्पर, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, डिलेवरी बॉय, आदि पदों के लिए चयन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top