Madhya Pradesh

इंदौरः जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमण कर बनाई गई 11 दुकानें जमींदोज

अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाने की कार्रवाई

– करोड़ों रुपये मूल्य की शासकीय जमीन करायी गई अतिक्रमण मुक्त

इंदौर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन के अमले द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में ग्राम पिपल्याकुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक 294 में अतिक्रमण कर बनायी गई 11 दुकानों को जमींदोज किया गया। इस कार्रवाई में 12 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इसका बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये से अधिक है।

जूनी इंदौर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए रहमत अली पटेल निवासी खजराना इंदौर के वीडिओ को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने जाँच के निर्देश दिए थे। इस संबंध में जूनी इंदौर तहसीलदार प्रीति भिसे व राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी द्वारा जाँच की गई। जिसमें ग्राम पिपल्याकुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक 294 शासकीय भूमि के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज पायी गई। उक्त भूमि पर अमजद पुत्र रहमत अली पटेल निवासी खजराना इंदौर द्वारा 11 दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण किया जाना पाया गया।

उन्होंने बताया कि जाँच उपरांत जूनी इंदौर तहसीलदार न्यायालय द्वारा बेदखली आदेश पारित कर अतिक्रमणकर्ता अमजद पिता रहमत पटेल पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने से एक लाख रुपये का अर्थदंड भी आधिरोपित किया गया। प्रकरण में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में बुधवार को जिला प्रशासन के अमले, नगर निगम की रिमव्हूवल टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए 11 दुकानों को ध्वस्त किया गया।

एसडीएम सोनी ने बताया कि कार्रवाई में 12 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इस भूमि का बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि इस भूमि को सुरक्षित करने के लिए फैंसिंग भी करायी जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top