
ऊना, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों हिमाचल दौरे है। 13 नवबंर गुरुवार से इंडोनेशिया टीम हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम के साथ टी-20 व टी-10 मुकाबलों की रोमांचक श्रृंखला खेलेगी। मंगलवार को इंडोनेशिया टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला क्रिकेट स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया और आपस में एक अभ्यास मैच भी खेला।
टीम के मुख्य कोच भारत के डा. विकास यादव हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एंडी कॉटन गेंदबाजी कोच और श्रीलंका से जेहान परेरा बल्लेबाजी कोच के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. यादव ने बताया कि हिमाचल में इंडोनेशियाई टीम को बेहतरीन क्रिकेटिंग माहौल और सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर के सहयोग से खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि यह दौरा आगामी साउथ ईस्ट एशियन गेम्स (9 से 21 दिसंबर, थाईलैंड) की तैयारियों का अहम हिस्सा है। इंडोनेशिया अंडर-19 क्रिकेट वूमन टीम ने वर्ष 2023 में वल्र्ड कप में भी क्वालिफाई कर चुकी है। मौजूदा समय में इंडोनेशियाई टीम विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर है और लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रही है। यह श्रृंखला दोनों देशों के बीच खेल संबंधों को नई दिशा देगी और खिलाडिय़ों के आत्मविश्वास को मजबूत करेगी।
इंडोनेशिया वूमन क्रिकेट टीम हिमाचल प्रदेश वूमन क्रिकेट टीम के साथ 13 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक कुल 9 क्रिकेट मैच खेलेगी। इसमें 5 टी-20 क्रिकेट मैच व 4 टी-10 क्रिकेट मैच होंगे।
इंडोनेशिया वूमन क्रिकेट टीम के कोच डा. विकास यादव ने कहा कि बेशक ऊना जिला छोटा सा क्षेत्र है। लेकिन यहां क्रिकेट की सुविधा बड़े-बड़े शहरों से बेहतर है। हिमाचल प्रदेश का पर्यावरण और अच्छी क्रिकेट पिच के चलते वह जहां पर आए हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर और आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल का आभार व्यक्त किया।
—————-
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल